a ding daang ho tumhen ham chaahen

Title:a ding daang ho tumhen ham chaahen Movie:Paagalpan Singer:Chorus, Udit Narayan, Sunidhi Chauhan, Javed Ali, Harvard, Vicky Music:Raju Singh Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


अ डिंग डांग हो तुम्हें हम चाहें
जो तुम कह दो हँस के मर जाएं
हमारी जां है प्यारी बहना
बिन तेरे कहीं कभी हमको न रहना
खुशी और ग़म हमें मिल के है सहना
अ डिंग डांग हो ...

अक्क्ड़ बक्कड़ बम्बे बो अस्सी नब्बे पूरे सौ
जिसको मिल गया हो भाई तेरे जैसा
उसको फिर किसी से क्या लेना
करती हूँ यही Godसे मैं तो prayer
ऐसे ही brotherमुझको देना
मैने तुमको ही सब कुछ है माना
लगे बेमाना सारा जहां
अ डिंग डांग हो ...

हूं मिलके हम उठाएंगे डोली जो तुम्हारी
आँखों से तो आँसू बहेंगे
तू जाएगी दुल्हन बनके इक दिन यहां से
अकेले हम कैसे रहेंगे
संग हमने है बचपन गुजारा
साथ में हम हुए हैं जवां
अ डिंग डांग हो ...