-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aa chalee re chalee re goree paniyaa bharan ko Movie:Mr. X in Bombay Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
ल : आ आ आ आ -२
चली रे चली रे गोरी पनिया भरन को -२
पनिया भरन को -२
कि : पनिया भरन को के मिलने सजन को -२
ल : चली रे चली रे ...
सैंया से मिलने जो जाती गुजरिया -२
साथ भला काहे लाती गगरिया
कि : हो हो हो ओ ओ ओ
साथ अगर तू न लाती गगरिया
तो शक़ करती तुझपे सारी नगरिया
राधा गई थी कहाँ
राधा गई थी यूँ ही मिलने किसन को
ल : चली रे चली रे ...
कि : जाने दे गोरी छोड़ बहाना
अब तो मुश्किल है बात छुपाना
देखा है तेरे मुखड़े पे प्रीत का मैने रंग सुहाना
ल : तू न मानेगा मैने माना
बात में झूमें आज ज़माना
बोले देखी है प्रीत मैने बावरा है तू है दीवाना
कि : हाँ क्या किसने कभी देखा है पवन को -२
चली रे चली रे ...
ल : माने अगर तू ना मेरी बतियों से -२
पूछ ले चाहे तो मेरी सखियों से
कि : हो हो हो हो ओ ओ
काम चलेगा ना इन बतियों से
के साफ़ है ज़ाहिर तेरी अंखियों से
किसी ने चुराया क्या
किसी ने चुराया हुआ है तेरे मन को
ल : चली रे चली रे ...