aa gae din sanam ikaraar ke hogee pyaar kee jeet

Title:aa gae din sanam ikaraar ke hogee pyaar kee jeet Movie:Hogi Pyaar Ki Jeet Singer:Hema Sardesai, Sonu Nigam, Abhijeet, Jaspindar Narula Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


आ गए दिन सनम इकरार के
कभी कहीं न हम रुकेंगे हार के
आ गए दिन सनम ...

ओ मनमीत होगी प्यार की जीत
है रब भी साथ उनके जो करते हैं प्रीत
होगी प्यार की जीत
है रब भी ...

कुछ भी ज़माना करे हम ना किसी से डरें
हम चल पड़े आसमां को झुकाएं
दिल के लहू से लिखेंगे फ़साने
आ गए दिन सनम इज़हार के
कभी कहीं न ...

ले के नए ज़लज़ले तूफ़ान बन के चले
गाते रहेंगे मिलन के तराने
होंगे जुदा ना कभी हम दीवाने
आ गए दिन सनम दीदार के
कभी कहीं न ...