aa haa haa phoolon tale ham tum se mile

Title:aa haa haa phoolon tale ham tum se mile Movie:Nadir Shah Singer:Lata Mangeshkar Music:S N Tripathi Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


आ हा हा हाऽ
ओ हो हो होऽ
आ हा हा हा

आ हा हा
फूलों तले हम तुम से मिले
यूँ उठे क़दम जैसे कोई पीके चले
हाय! उठे क़दम जैसे कोई पीके चले
आ हा हा फूलों तले

देखो मेरी दुनिया आज कितनी हसीं है -२
होश कहीं है दिल ज़ालिम कहीं है -२
कली कली हमको देखे, आँखें मले
यूँ उठे क़दम जैसे कोई पीके चले

आ हा हा फूलों तले ...

जब से तुम आये मेरी ज़िंदगी में -२
हाल न पूछो मेरा बेख़ुदी में -२
ढला मेरे सर से आँचल, गेसू खुले
यूँ उठे क़दम जैसे कोई पीके चले

आ हा हा फूलों तले ...

मिली हैं निगाहें प्यार का जाम लेके -२
खो गये हम तेरा नाम लेके -२
हमें अब सँभाले कोई, हम तो चले
यूँ उठे क़दम जैसे कोई पीके चले

आ हा हा फूलों तले ...