-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aa jaa mere pyaar ke sahaare abhee-abhee Movie:Humsaya Singer:Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:S H Bihari
( आजा मेरे प्यार के सहारे अभी-अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी-कभी ) -२
देखो देखो देखो क्या समाँ है
आजा के अभी तो दिल जवाँ है
आजा मेरे प्यार के सहारे अभी-अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी-कभी
आजा आजा आजा आजा
( मैं भी ज़रा जानूँ के वो
कौन बेवफ़ा है
जिसके कयाल में तू
ऐसा खो गया है ) -२
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
ओ
देखो देखो देखो क्या समाँ है
आजा के अभी तो दिल जवाँ है
आजा मेरे प्यार के सहारे अभी-अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी-कभी
आजा आजा आजा आजा
( जितने भी ग़म हैं
तुम्हारी ज़िन्दगी में
चाहो तो बदल दूँ मैं
प्यार की ख़ुशी में ) -२
अह ह ह
अह ह ह
ओ ओ ओ
ओ
देखो देखो देखो क्या समाँ है
आजा के अभी तो दिल जवाँ है
आजा मेरे प्यार के सहारे अभी-अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी-कभी
देखो देखो देखो क्या समाँ है
आजा के अभी तो दिल जवाँ है
आजा मेरे प्यार के सहारे अभी-अभी
होते हैं ये प्यार के नज़ारे कभी-कभी
आजा आजा आजा आजा आजा