-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aa jaa meree baanhon men ban ke sanam meraa pyaar
Title:aa jaa meree baanhon men ban ke sanam meraa pyaar Movie:Pyaar Kiya Nahin Jaata Singer:Sonu Nigam, Sarasvati Phukan Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj
आजा मेरी बाहों में बनके सनम मेरा प्यार
दिल से मिला है दिल उसपे मौसम भी है यार
तू है मैं हूँ दो बदन मिलने को बेकरार
ऐसे में तो तन्हाई लगे बहार
आजा मेरी बाहों में ...
सीने से सर सर सरके दुपट्टा
कुछ कह रही है हर अदा
तुम्हारी अदाओं पे हम मर मिटे हैं
तुमको नहीं क्या पता
सच है हम तो तुमसे गए हैं हार
ऐसे में तो ...
क्या देखते हो होंठों से
छू लो होंठों की ये नर्मियाँ
ना दूरियाँ हैं ना फ़ासले हैं
तेरे मेरे दरमियाँ
बोले धड़कन जैसे बजने लगे दिल के तार
ऐसे में तो ...