aa jaa meree barabaad mohabbat ke sahaare

Title:aa jaa meree barabaad mohabbat ke sahaare Movie:Anmol Ghadi Singer:Noorjahan Music:Naushad Lyricist:Tanvir Naqvi

English Text
देवलिपि


( आ जा, आ जा
आ जा मेरी बरबाद मोहब्बत के सहारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे ) -२

( आये भी न थे ख़ुश्क़ हुये आँखों में आँसू
हाय आँखों में आँसू ) -२
निकले भी न थे लुट गये अरमान बेचारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे

( अन्जाम-ए-मोहब्बत हमें मालूम है लेकिन
हमें मालूम है लेकिन ) -२
लेते हैं तेरे ग़म में उम्मीदों के सहारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे

( था दिल को फ़क़त तेरी मोहब्बत का सहारा
मोहब्बत का सहारा ) -२
हमने इसी उम्मीद पे दिन अपने ग़ुज़ारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे

आ जा, आ जा
आ जा मेरी बरबाद मोहब्बत के सहारे
है कौन जो बिगड़ी हुई तक़दीर सँवारे