-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aa jaa o piyaa o jaan-e-jaan khoyaa khoyaa chaand hai Movie:Yeh Raaste Hain Pyaar Ke Singer:Chorus, Udit Narayan, Asha Bhonsle Music:Adnan Sami Lyricist:Mehboob
छन नन छन छन छनन छनन छन नन छन छन
आजा आजा ओ पिया आज माने ना जिया
बाहों में ले ले हमें सोचता है क्या
हो जान-ए-जां हमको ना तड़पा
ओ ठंडी ठंडी है हवा भीगी भीगी है फ़िज़ा
आग है दिल में जगी प्यार बरसा जा
ओ जान-ए-जां ...
दूरियों से ऐ सनम मेरा निकला जाए दम
गैर सा देखे है क्या पास आ तेरे हैं हम
सो रहा है ये जहाँ प्यार से मुझको चुरा
हीरा हूँ मैं प्यार का सीने पे सजा
ओ जान-ए-जां ...
रात न जाए गुज़र हम करें कैसे सफ़र
या तो हमको प्यार कर या हमें दे दे ज़हर
ज़ुल्फ़ में छुप जा ज़रा यूँ गले मिल जा ज़रा
साँसों में घुल जा ज़रा मुझको ना सता
ओ जान-ए-जां ...
छन नन छन छन छनन छनन छन नन छन छन
खोया खोया चाँद है क्या सुहानी शाम है
होंठों पे इक नाम है नाम है तेरा
ओ जान-ए-जां आजा ना तड़पा
ओ जान तेरे नाम है अब तेरा ये काम है
या तो मैं जी लूँ ज़रा या के दे दूँ जां
ओ जान-ए-जां ...
ढलकी ढलकी है चुनर प्यार से तू बेखबर
छोड़ दुनिया की फ़िक़र आजा आजा आ इधर
नाम ले के प्यार का तू कदम अपने उठा
सोच ना अंजाम का होगा जो होगा
ओ जान-ए-जां ...
ले ले मेरी चाहतें दिल को दे दे राहतें
प्यार के हैं रास्ते आ ख़ुदा के वास्ते
इश्क़ ही तो है ख़ुदा इश्क़ से है क्यूँ जुदा
इश्क़ पे दुनिया फ़िदा सुन ले ये सदा
ओ जान-ए-जां ...