aa jaa tujhe afasaanaa judaaee kaa sunaaen

Title:aa jaa tujhe afasaanaa judaaee kaa sunaaen Movie:Mirza Sahiban Singer:Noorjahan Music:Husnlal-Bhagatram, Pt Amarnath Lyricist:Qamar Jalalabadi

English Text
देवलिपि


आ जा तुझे अफ़साना जुदाई का सुनाएँ
जो दिल पे गुज़रती है वो आँखों से बतायेँ
ओ जाने वाले उनको ये पैग़ाम सुनाना
दुनिया की तरह वो भी मुझे भूल ना जाएँ

अब उन से यही कहती है रोती हुई आँखें
या मौत को वो भेज दें या ख़ुद चले आएँ

पुछे वो मेरा हाल तो कहना उन्हें रो कर
जीते हैं मगर करते हैं मरने की दुआएँ