-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aa jaao kee sab mil ke ek too hee bharosaa
Title:aa jaao kee sab mil ke ek too hee bharosaa Movie:Pukar Singer:Lata Mangeshkar, Kids Music:A R Rahman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
आ जाओ कि सब मिल के रब से दुआ माँगें
जीवन में सुकूँ चाहेँ चाहत में वफ़ा माँगें
हालात बदलने में अब देर न हो मालिक
जो दे चुके फिर ले अंधेर न हो मालि
एक तू ही भरोसा एक तू ही सहारा
इस तेरे जहाँ में नहीं कोई हमारा
हे इश्वर या अल्लाह ये पुकार सुनले
हे इश्वर या अल्लाह हे दाता
हमसे ना देखा जाये बरबादियोँ का समाँ
उजड़ी हुई बस्ती में ये तड़प रहे इंसाँ
नन्हे जिस्मोँ के टुकड़े लिये खड़ी है एक माँ
बारूद के धुवेँ में तू ही बोल जाये कहाँ
नादाँ हैं हम तो मालिक क्यूँ दी हमें ये सज़ा
या है सभी के दिल में नफ़रत का ज़हर भरा
इन्हें फिर से याद दिला दे सबक वही प्यार का
बन जाये गुलशन फिर से काँटों भरी दुनिया
मेरी पुकार सुन ले