aa mere raanjhanaa

Title:aa mere raanjhanaa Movie:Heer Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


(आ मेरे राँझना,रुक्सत का है समा
आँखों में दम है,लबों पे रुकी है जान)-२

नग़मों से भी सजा(सदा),अब मेरा ख़ारवाँ चला -२
आ भी जा तेरे कदमों पे वार दूँ, ये जाने ना समा
आ मेरे राँझना ...

सुन मेरी आखिरी खता , रुकने लगी मेरी ज़ुबाँ -२
खतम होने को है अब जहाँ से उलफ़त की दास्ताँ
आ मेरे रांझना ...