aa mere sanam tujhako ishq davaa hai saare gam kee

Title:aa mere sanam tujhako ishq davaa hai saare gam kee Movie:Soch Singer:Alka Yagnik Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


आ मेरे सनम तुझको मैं प्यार दूँ
इस चाहत पे साँसें भी वार दूँ
बाहों में सोना यार है
बेचैनी में क़रार है
इश्क़ दवा है सारे ग़म की
इसमें खुश्बू हर मौसम की रे
आ मेरे सनम तुझको ...

ये तन्हाई ले लूँ तेरी तुझपे लुटा दूँ हर खुशी
तू ना जाने तू ना समझे तुझ्से है मेरी ज़िंदगी
मेरे कितने क़रीब है तू तो मेरा नसीब है
इश्क़ दवा है ...

माना के है मुश्किल लेकिन आसां हो जाएगा सफ़र
धीरे धीरे तुझपे होगा मेरी वफ़ाओं का असर
मुझको तो एतबार है कहता दिल बार बार है
इश्क़ दवा है ...