-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aa ye haseen raat mohabbat men guzaar den
Title:aa ye haseen raat mohabbat men guzaar den Movie:Shiv Raam Singer:Kumar Sanu, Anuradha Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anwar Sagar
कु : आ ये हसीन रात मोहब्बत में गुज़ार दें
दिल की कश्ती प्यार के सागर में उतार दें -२
अ : आ ये हसीन रात ...
कु : क्या पता कल क्या हो कल का नहीं भरोसा
मालूम नहीं किस पल दे ये ज़िन्दगानी धोखा
अ : ऐसा होने से पहले कहीं खोने से पहले
एक दूसरे को हम जी भर के प्यार दें
कु : दिल की कश्ती प्यार के ...
एक आग सी लगी है सीने में हसरतों की
बरसा दो घटाएं तुम मुझपे चाहतों की
होंठों की नरमी से साँसों की गर्मी से
बेचैन उमंगों को हँस के निकाल दें
अ : दिल की कश्ती प्यार के ...