aaee aaee basantee belaa

Title:aaee aaee basantee belaa Movie:Angulimaal Singer:Lata Mangeshkar, Meena Kapoor, Manna De Music:Anil Biswas Lyricist:Bharat Vyas

English Text
देवलिपि


कोरस:
आई आई बसंती बेला
आ ऽ ऽ ऽ
आई आई बसंती बेला
लगा रे लगा फूलों का बन-बन मेला
मगन मन झूम रहा
झूम रहा झूम रहा झूम रहा

मीना:
आज आनंद का बहार रेला
के गुन-गुन गाए भँवर अलबेला
कली का मुख चूम रहा, आई आई

कोरस:
झूम रहा झूम रहा झूम रहा
आई आई ...

मीना: नाचे कलियाँ नाचे घूँघट निकाल

मन्ना:
पीले पीपल की डाल देवे पत्तों की ताल
आज कोई नहीं है अकेला ! -२
मिलन की बेला लगन का मेला
मगन मन झूम रहा आई आई
झूम रहा झूम रहा झूम रहा

लता:
(झननननननन
छुम छननननननन बाजे
पग-पग-पग-पग पैंजनियाँ !) -२
(अलबेली नार सजके सिंगार
अँचरा सँभाल आई पी के द्वार) -२
नैनों में लाज अधरों में प्यार -२
मन में हाँ हाँ -
मुख न न न न न न !
छुम छननननन
झननननननननन बाजे
पग-पग-पग-पग पैंजनियाँ
झननननननन
छुम छननननननन बाजे
पग-पग-पग-पग पैंजनियाँ

मन्ना: कहीं बाजे मृदंग कहीं बाजे रे जंग ()
मीना: कहीं पिचकारी पिचकारी छूटे रे रंग
मन्ना: आज रंगीली रंगों का मेला ! -२

कोरस:
मिलन की बेला लगन का मेला
मगन मन झूम रहा
झूम रहा झूम रहा झूम रहा

आई आई बसंती बेला