-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aaee hai bambaee se piyaa jee kee paatee Movie:Bade Ghar Ki Bahu/ Bhabhi Singer:Asha Bhonsle Music:Chitragupt Lyricist:Tanvir Naqvi
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के
क्यूँ
झूले है मन मोरा सपनों के झूले
झूले है मन मोरा
झूले है मन मोरा सपनों के झूले
जा के बिदेस मोहे पिया नहीं भूले
हो
जा के बिदेस मोहे पिया नहीं भूले
मारे ख़ुशी के
मारे ख़ुशी के मैं तो फूली न समाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के
ओ
( लाखों में एक हैं जी मोरे सँवरिया
जी मोरे सँवरिया ) -२
लग नहीं जाये कहीं जग की नजरिया -२
डर के नज़र से
डर के नज़र से उन्हें नैनों मे छुपाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के
ओ
( तरसे है जिया मेरा पी के मिलन को
जी पी के मिलन को ) -२
कैसे छुपाऊँ भला मन की लगन को -२
राह तकूँ मैं
राह तकूँ मैं बैठी पिया-पिया गाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के
हो
आई है बम्बई से पिया जी की पाती
फिरूँ इतराती मैं झूम-झूम के