aaee hai deewaalee sakhee aaee sakhee aaee re

Title:aaee hai deewaalee sakhee aaee sakhee aaee re Movie:Sheesh Mahal Singer:Geeta Dutt, Chorus, Shamshad Begum Music:Vasant Desai Lyricist:Nazim Panipati

English Text
देवलिपि


को : आई रे आई रे आई रे
छाई रे छाई रे छाई रे

श : आई है दीवाली -२
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवाली
को : आई है दीवाली
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवाली

श : आज सखी री उजियारों ने
घर-घर ली अंगड़ाई रे
गी : आज सखी री उजियारों ने
घर-घर ली अंगड़ाई रे
आई है दीवाली
को : आई है दीवाली
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवाली

गी : दीप जले हैं गली-गली में -२
को : रातें रंग-रंगीली
गी : ओ ओ ओ
दीप जले हैं गली-गली में
रातें रंग-रंगीली
को : ओ रातें रंग-रंगीली
श : मौसम आया प्यारा-प्यारा
रुत आई चमकीली रे
आई है दीवाली
को : ल ल ला
गी : आ हा हा हा हा
आई है
ओ आई है दीवाली

गी : ओ
उजियालों को देख-देख के -२
दूर हुये अंधियारे
को : ओ दूर हुये अंधियारे
श : नाच-नाच तू -२
आज सखी री
नाच-नाच तू
आज सखी री
नाच रहे हैं सारे रे
आई है दीवाली

को : ( आई है दीवाली
सखी आई सखी आई रे
आई है दीवाली ) -२