-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aaee hai too to kaise dil apanaa dikhaaoon main
Title:aaee hai too to kaise dil apanaa dikhaaoon main Movie:Kurukshetra Singer:K L Saigal Music:Ganpat Rao Lyricist:Jameel Mazhari
आई है तू तो कैसे दिल
अपना दिखाऊँ मैं -२
आँखों को तेरे वास्ते
क्यूँ कर बिछाऊँ मैं -२
भेजी जो तेरे पाँव के
नीचे है ये ज़मीं
आँ
भेजी जो तेरे पाँव के
नीचे है ये ज़मीं
जलवों को इसके कैसे
हलकना सिखाऊँ मैं -२
( आँखों के पास अश्क़ों की
पूँजी भी अब नहीं ) -२
किस तरह अपने ख़ून को
आँसू बनाऊँ मैं -२
( मिल जायें गर स्वर्ग की
फुलवारियों की फूल ) -२
हो
तेरे गले की नाप से
माला बनाऊँ मैं -२