-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aaee re ghir ghir pahalee pahalee baadariyaa Movie:Miss Mary Singer:Geeta Dutt, Chorus Music:Hemant Kumar Lyricist:Rajinder Krishan
गी : आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया -२
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया
को : आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया -२
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया
आई रे
गी : मंगल मनाओ री, दी जलाओ री
गोरी को चन्दन का टीका लगाओ री
को : मंगल मनाओ री, दी जलाओ री
गोरी को चन्दन का टीका लगाओ री
गी : सज धज के झूले पे बैठी सुहागन
अंगना में छुप छुप के देखें सँवरिया
को : आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया -२
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया
आई रे
गी : चुन चुन के कलिया बनाओ री पलना
आने ही वाला है छोटा सा ललना
को : चुन चुन के कलिया बनाओ री पलना
आने ही वाला है छोटा सा ललना
गी : मिल जुल के गोरी की गोद भराओ रे -२
फूलों से भर दो गुलाबी चुनरिया
को : आई रे घिर घिर पहली पहली बादरिया -२
आज सखी झुकी झुकी क्यूँ है नजरिया
आई रे