aaee thee raat sitaaron kee mahafil sajee tum na aaye

Title:aaee thee raat sitaaron kee mahafil sajee tum na aaye Movie:Udan Khatola Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


आई थी रात जोश-ए-तमन्ना लिये हुए
जाती है अब लुटी हुई दुनिया लिये हुए

(सितारों की महफ़िल सजी तुम न आये)-२
सजी तुम न आये
तुम्हे हमने आवाज़ दी सजना
तुम्हे हमने आवाज़ दी,तुम न आये
(हाये तुम न आये)-२

बिछड़ने को अब रात का कार्वां है
हाये कारवाँ है
हुआ चाँद बेनूर,चुप आसमाँ है
चुप आसमाँ है
चली रूठकर चाँदनी,तुम न आये
(हाये तुम न आये)-२

अभी जाग उठे हैं उम्मीदों के तारे
उम्मिदों के तारे
चले आओ प्यारे मुहब्बत पुकारे
मुहब्बत पुकारे
बहारों को नींद आ गई,तुम ना आये
(हाये तुम न आये)२