aaeee aapako main apane bangale kee sair karaaoon

Title:aaeee aapako main apane bangale kee sair karaaoon Movie:Joroo Ka Ghulaam Singer:Kishore Kumar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


आईए आपको मैं अपने बंगले की सैर कराऊँ
छोटे से इक परिवार का आपसे मेल कराऊँ
ये मेरा बंगला है और ये मैं हूँ

मैने समझा प्रेम प्यार को इक सावन का झूला
तौबा मेरी तौबा मैं तो शादी करके भूला
हाल हुआ ये मेरा लोगों देखो बन कर दूल्हा
सेज के बदले मेरी क़िस्मत में लिखा है चूल्हा
ये मेरी प्रेम कथा है और ये मैं हूँ

इनकी क्या तारीफ़ करूँ इंसान हैं ये कुछ ऐसे
इनसे मिलिए कौन हैं ये नादान हैं ये कुछ ऐसे
ये मेरे सास-ससुर हैं और ये मैं हूँ

वैसे इस देश में सब कुछ कहने को आज़ादी है
चैन से सोई है वो देखो सामने इक शहज़ादी है
भूल से कर बैठी वह मुझ जैसे कंगाल से शादी
हाँ वह मेरी बीवी है और ये मैं हूँ
आईए आपको मैं ...