aaeenaa aaeenaa too bataa de zaraa

Title:aaeenaa aaeenaa too bataa de zaraa Movie:Junoon Singer:Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


आईना आईना तू बता दे ज़रा
क्या मेरे यार को भाए चेहरा मेरा
आईना आईना तू ...

सच है क्या झूठ क्या यह कर फ़ैसला
क्या मेरे यार को ...

मैं तो जानूं हाल सारे अपने जिया के
ये न जानूं क्या दिल में पिया के
ऐ हवा ऐ घटा तू ही संदेश ला
क्या मेरे यार को ...

क्या मैं हूँ पसन्द उन्हें भेद ज़रा खोल दे
नहीं मैं जानूं तू ही अब कुछ बोल रे
देख यूं न सता बात आगे बढ़ा
क्या मेरे यार को ...