aaegaa aaegaa bichhadaa yaar hamaaraa

Title:aaegaa aaegaa bichhadaa yaar hamaaraa Movie:Jaagriti Singer:Kavita Krishnamurthy, Abhijeet, Suresh Wadkar Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


अ, सु : आएगा आएगा बिछड़ा यार हमारा -२
खींच के उसको लाएगा इक दिन प्यार हमारा
आएगा आएगा ...

हारेंगे हम ना उम्मीदें अपनी कैसे रहेगा हरपल अँधेरा
बिखरेगा इक दिन हर-सू उजाला रैना ढलेगी होगा सवेरा
इस दिल का वो अरमान है हम जिस्म हैं वो जान है
बिछड़ेंगे फिर ना कभी हम दोबारा
आएगा आएगा ...

क : उसकी मोहब्बत दिल में बसी है उसके लिए है ये ज़िंदगानी
उसका लहू है मेरी रगों में है पास मेरे उसकी निशानी
मर-मर के भी जीती रही अश्क़ों को मैं पीती रही
उँगली पे गिन-गिन के दिन है गुज़ारा
अ, सु : आएगा आएगा ...

अ, सु : आ गया आ गया बिछड़ा यार हमारा -२
खींच के उसको लाया है दिन प्यार हमारा
आ गया आ गया ...