aaegee barasaat kahaan jaaenge

Title:aaegee barasaat kahaan jaaenge Movie:Dil Kitnaa Naadaan Hai Singer:unknown Music:Anu Malik Lyricist:Rahat Indori

English Text
देवलिपि


आएगी बरसात कहां जाएंगे
बहने दे पानी डूब जाएंगे
ओ छाया है कोहरा कहां जाएंगे
परदा है हम तुम छुप जाएंगे ओए ओए
आएगी बरसात कहां ...

हो मेरे लिए जानम तेरे दिल में है प्यार कितना
पानी सात समंदर के अन्दर भी नहीं जितना
बादल में बिजली बिजली में अगन छुपी जितनी
हो मेरे दिल में तेरे मिलन की लगन छुपी जितनी
ऐ बिजली जो गिर जाए कहां जाएंगे
तुझको इन बाहों में हम छुपाएंगे
आएगी बरसात कहां ...

आ तुम्हें डराता नहीं ज़रा क्या मौसम तूफ़ानी
हो देख के तुझको बढ़ जाती है मेरी ज़िंदगानी
ओ इस तूफ़ानी मौसम में हम सनम किधर निकलें
दिल में प्यार के आते ही दुनिया का डर निकले
तूफ़ां को साहिल हम बनाएंगे
आएगी बरसात कहां ...