aah ko chaahie ek umr asar hone tak

Title:aah ko chaahie ek umr asar hone tak Movie:Mirza Ghalib Singer:Suraiyya Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Ghalib

English Text
देवलिपि


आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तेरे ज़ुल्फ़ के सर होने तक

आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब
दिल का क्या रँग करूँ खून-ए-जिगर होने तक

हम ने माना के तग़कुल न करोगे लेकिन
खाक हो जाएंगे हम तुम को खबर होने तक

ग़म-ए-हस्ती का असद किससे हो कुज़-मर्ग-ए-इलाज
शमा हर रँग में जलती है सहर होने तक