-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aah oonh aaooch main hoon ladakee kunvaaree Movie:Anaadi No. 1 Singer:Abhijeet, Jaspindar Narula Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:Dev Kohli
आह ऊंह आऊच आह ऊंह आऊच
मैं हूँ लड़की कुंवारी तू कुंवारा लड़का
आह ऊंह आऊच
तुझे प्यार में लगा दूं मैं पंजाबी लड़का
आह ऊंह आऊच
तुझे प्यार की बीमारी तेरा रोग है भारी
किसी doctorको तू जळी से बुला
ऐ आह ऊंह आऊच
मैं हूँ लड़की ...
मेरा यार अनाड़ी है पक्का
मैं कैसे करूं आडी टप्पा
हाय भरी जवानी में देखो
मेरा आशिक़ हो गया बुढ्ढा
मैं सीधा सादा हूं सच्चा
मैं मस्त कुंवारा हूँ अच्छा
मेरी इज्जत पे न कर हमला
न दे शादी का तू गच्चा
हो तेरे सदके मैं वारी
मैं हूं कन्या कुंवारी
मुझे जळी से तू दुल्हन बना आ आ ऐ
ऐ मैं हूँ लड़की ...
तू हद से आगे बढ़ गई है
तू ज़िद पे अपनी अड़ गई है
तू छोड़ दे बाबा जान मेरी
तू पीछे मेरे पड़ गई है
तू बड़ा सलोना है लड़का
तुझे देख देख ये दिल धड़का
तूने दिल में आग लगा दी है
पर उसपे पानी ना छिड़का
चढ़ी तुझको खुमारी
तू है चलती कटारी
मेरे रब्बा मेरी जान बचा हां हां
मैं हूँ लड़की ...