-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aaj apanee mehanaton kaa mujhako samaraa mil gayaa
Title:aaj apanee mehanaton kaa mujhako samaraa mil gayaa Movie:Doctor Singer:Pankaj Mullick Music:Pankaj Mullick Lyricist:Munshi Aarzoo
हाय
( आज अपनी मेहनतों का
मुझको समरा () मिल गया ) -२
किसमें सुख खोया हुआ था मैं -२
वो सहरा मिल गया
आज अपनी
रह गया
आ
रह गया मिलने से क्या
जब चैन दिल का मिल गया
आ
फूल ये आधा गया
तो बाग़ सारा मिल गाया
फूल ये आधा गया
तो
सूखे पत्ते
सूखे पत्ते झाड़ कर
सर-सब्ज़ होते हैं शज़र
जितना कुछ लुटता रहा
उससे जियादा मिल गया
जितना कुछ लुटता
आरज़ू
आरज़ू तस्कीन-ए-दिल को
आरज़ू-ए-एहतमात
आ
ये ना सोचो क्या न पाया
ये कहो क्या मिल गया
आज अपनी मेहनतों का
मुझको समरा () मिल गया