aaj hai pyaar kaa faisalaa ai sanam

Title:aaj hai pyaar kaa faisalaa ai sanam Movie:Leader Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni

English Text
देवलिपि


आज है प्यार का फ़ैसला ऐ सनम
आज मेरा मुक़द्दर बदल जाएगा
तू अगर संगदिल है तो परवाह नहीं
मेरे नग़मों से पत्थर पिघल जाएगा

देख मैं हूँ बड़ी चोट खाए हुए
तेरे क़दमों में हूँ सर झुकाए हुए
आ गले से लगा ले मुझे वरना फिर
बात रह जाएगी वक़्त टल जाएगा
आज है प्यार का ...

दिल को मेरे तेरा दिल नहीं चाहिए
और सिवा इसके कुछ नहीं चाहिए
तूने कर दी अगर इक निगाह-ए-क़रम
मेरा टूटा हुआ दिल स.म्भल जाएगा
आज है प्यार का ...