aaj is kat men naee baat tumhen likhataa hoon - - rafi

Title:aaj is kat men naee baat tumhen likhataa hoon - - rafi Movie:non-Film Singer:Mohammad Rafi Music:Maqbool Hussain, Iqbal Hussain Lyricist:Aish Kanwal

English Text
देवलिपि


आज इस ख़त में नई बात तुम्हें लिखता हूँ
एक शायर के ख़यालात तुम्हें लिखता हूँ
आज इस ख़त ...

मुझको मालूम ये है ग़ैर का अरमान हो तुम
चंद लम्हे को जो आये हो वो मेहमान हो तुम
उलझे-उलझे से सवालात तुम्हें लिखता हूँ
आज इस ख़त ...

अपनी वीरान मोहब्बत को सजाने के लिये
कितनी माँगी थी दुआयें तुम्हें पाने के लिये
कैसी पुरकैफ़ थी वो रात तुम्हें लिखता हूँ
आज इस ख़त ...

मेरे हमदम मेरे साथी मेरे ग़मख़्वार कहो
क्या इसी तरह मिलोगे मुझे हर बार कहो
जो न लिखनी थी वही बात तुम्हें लिखता हूँ
आज इस ख़त ...