aaj kahanaa zarooree hai ke tumase pyaar huaa hai

Title:aaj kahanaa zarooree hai ke tumase pyaar huaa hai Movie:Andaaz Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


उ : हे ऐ हे हो हो हो हो हो
आ हा हा हा ऐ हे हे
आज कहना ज़रूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
अ : बड़ी मुश्क़िल ये दूरी है
हाँ बड़ी मुश्क़िल ये दूरी है
के तुमसे प्यार हुआ है -२

उ : तेरी चाहतें तेरा अन्दाज़ दिल में
छुपाया है बरसों से ये राज़ दिल में
अ : तेरी चाहतें तेरा अन्दाज़ दिल में
छुपाया है बरसों से ये राज़ दिल में
उ : बातें करूँ मैं हमेशा तुम्हारी
बढ़ा दी है तुमने मेरी बेक़रारी
ओ हो ओ
अ : अब हर पल सिन्दूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
उ : बड़ी मुश्क़िल ये ...

अ : ज़माने को पीछे कहीं छोड़ दें हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दें हम
उ : ज़माने को पीछे कहीं छोड़ दें हम
चलो आज सारी हदें तोड़ दें हम
अ : सनम आशिक़ी का ये कैसा असर है
कहाँ आ गए हैं नहीं अब ख़बर है
हो हो ओ
उ : साँस तुम बिन अधूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
अ : आज कहना ज़रूरी है -२
के तुमसे प्यार हुआ है -२
उ : बड़ी मुश्क़िल ये ...

उ : हे हे हे हो हो हो हो हो
आ हा हा हा हा ऐ हे हे
अ : हे हे हे हो हो हो हो हो
आ हा हा हा हा ओ हो हो