-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aaj koee pyaar se dil kee baaten kah gayaa
Title:aaj koee pyaar se dil kee baaten kah gayaa Movie:Sawan Ki Ghata Singer:Asha Bhonsle Music:O P Nayyar Lyricist:S H Bihari
आज कोई प्यार से दिल की बातें कह गया, हाय
मैं तो आगे बढ़ गई पीछे ज़माना रह गया,
हाय राम
चीर कर पत्थर का सीना झूम कर झरना बहा
इस में इक तूफ़ान था सौ करवटें लेता हुआ
आज मौजों की रवानी में किनारा बह गया
हाय, इक किनारा बह गया
उनके होठों पर हँसी, हाय खिल के जब लहरा गई
वो भी कुछ घबरा गए
मैं भी कुछ शरमा गई
वो भी कुछ घबरा गए
और मैं भी कुछ शरमा गई
कुछ नहीं कहते हुए भी कोई सब कुछ कह गया
हाय, कोई सब कुछ कह गया