-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aaj kuchh aisee chot lagee hai
Title:aaj kuchh aisee chot lagee hai Movie:Afsaanaa Singer:Lata Mangeshkar Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Asad Bhopali
आज कुछ ऐसी चोट लगी है
टूट गया पैमाना दिल का टूट गया पैमाना
कोई नहीं दुनिया में अपना
कौन सुने अफ़साना दिल का कौन सुने अफ़साना
( याद में जिसकी दिन बीते हैं
जिसके सहारे हम जीते हैं
जिसके सहारे हम जीते हैं ) -२
आज उसी ने ठुकराया है
प्यार भरा नज़राना दिल का प्यार भरा नज़राना
आज कुछ ऐसी चोट लगी है
टूट गया पैमाना दिल का टूट गया पैमाना
( कैसा शिकवा किसकी शिकायत
देख लिया अन्जाम-ए-मोहब्बत
देख लिया अन्जाम-ए-मोहब्बत ) -२
आप ही अपनी आग में जल कर
ख़ाक़ हुआ परवाना दिल का ख़ाक़ हुआ परवाना
आज कुछ ऐसी चोट लगी है
टूट गया पैमाना दिल का टूट गया पैमाना