aaj main javaan ho gaee hoon

Title:aaj main javaan ho gaee hoon Movie:Main Sundar Hoon Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


आज मैं जवान हो गई हूँ
गुल से गुलिस्तान हो गई हूँ
ये दिन ये साल ये महिना ओ मिट्ठू मियाँ
भुलेगा मुझ को कभी न
आज मैं ...

डगमगा रहे हैं पाँव ऐसे
चल रही हूँ मैं हवा में जैसे
ज़ुल्फ़ ये बिखर गई है कैसे
मैं तो परेशान हो गई हूँ
आज मैं ...

मैं तो इक क़सम थी टूटी कैसे
जिस ने चैन लूटा नींद लूटी
जिस की बात पर मैं हूँ रूठी
उस पे मेहरबान हो गई हूँ
आज मैं ...