aaj naheen to kal aaoge tum idhar

Title:aaj naheen to kal aaoge tum idhar Movie:Aakhiri Adaalat Singer:Alisha Chinoy, Mohammed Aziz Music:Anu Malik Lyricist:Anjaan

English Text
देवलिपि


हे आज नहीं तो कल आओगे तुम इधर
कहोगे मुझस प्यार कर कहूंगी जा उधर
मैं दिल ना तुमको दूंगी तुमसे ये कहूंगी कंवारी ही रहूंगी

ओ दीवानी गुलबदन कर न दीवानापन
और भी हैं दिलरुबा कहीं भी दिल लगा
मैं दिल ना तुमको दूंगा तुमसे ये कहूंगा कंवारा ही रहूंगा
आज नहीं तो कल ...

मुड़ के देख तो इधर जा रे जा जा उधर
दिल से दिल की बात कर चुप भी कर बैठ उधर
क्यों खफ़ा है इस कदर खा गई मेरा सर
देख मैं तो रो पड़ूंगी हां हां
अरे रे मेरे पीछे क्यों पड़ी तुझपे मैं मर मिटी
हे राह रोके क्यों खड़ी पास आ दो घड़ी
लगती क्या है तू मेरी तू मेरी ज़िंदगी
इतना प्यार न जता रे जा
आज नहीं तो कल ...

हे चाहती हूँ मैं तुझे ये मुझे पता है
प्यार कर तू मुझे ये भरम है तेरा
छोड़ूंगी ना मैं तुझे ज़िद ना कर मान जा
बिन तेरे ना जी सकूंगी हां हां हां
हे रोग दिल को न लगा रोग तो लग चुका
इश्क़ ये है बला है बला तो भी क्या
मैं अकेला ही भला मेरा फिर होगा क्या
तेरा जो भी होगा जा जा
हे आज नहीं तो कल ...