-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aaj phir tumape pyaar aayaa hai Movie:Dayaavaan Singer:Alka Yagnik, Nitin Mukesh Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:unknown
नि: आज फिर तुमपे प्यार आया है
अ: आज फिर तुमपे प्यार आया है
नि: बेहद और बेहिसाब आया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है -२
बेहद और बेहिसाब आया है
अ: आज फिर तुमपे प्यार आया है -२
बेहद और बेहिसाब आया है
सामने तुम हो या है ख़ाब कोई
ख़ुशनसीबी पे अपनी हैरान हूँ
तुम दयावान देवता हो मेरे
तुमको पूजूँ के तुमसे प्यार करूँ -२
मैंने क़िस्मत से तुमको पाया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेहिसाब आया है
नि: इस भरे शहर में अकेला था -२
ग़ुम था मैं ज़िंदगी के मेले में
तुम मिले तो पता मिला अपना
चाँद उतर आया मेरे सीने में
तुमको पाया तो ख़ुद को पाया है
आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेहिसाब आया है
अ: मेरी हर साँस में समाये रहो
यही है रात-दिन दुआ मेरी -२
नि: हर ख़ुशी तुमसे ज़िंदगी तुमसे -३२
तुम्हीं उम्मीद तुम्हीं वफ़ा मेरी
अ: मैंने सब कुछ तुम्हीं से पाया है
नि: आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेहिसाब आया है
अ: आज फिर तुमपे प्यार आया है -२
बेहद और बेहिसाब आया है
दो: आज फिर तुमपे प्यार आया है
बेहद और बेहिसाब आया है