-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aaj suhaanee raat hai
Title:aaj suhaanee raat hai Movie:Naya Andaaz Singer:Mohammad Rafi, Chorus, Kishore Kumar, Shamshad Begum Music:O P Nayyar Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
को(पु): आज सुहानी रात है आहा आहा
को(स्त्री): होगी सजन से बात रे आहा आहा
श: ओये तू आजा रे के दिल है बेक़रार
कि डोले रे मन में तेरा प्यार तू आजा रे
र: हम तो मुसाफ़िर अंजाने
दिल किस को पुकारे हाय तेरा
श: मैं तुझको बुलाऊँ आजा रे
दिल तेरे बिना घबराए मेरा
को: रुक जाना ज़रा रुक जाना रे सजना
र: फिरते हैं भटकते राहों में
तू दर्द हमारा क्या जाने
श: नज़ारों से तेरा मन भर दूँगी
आ पास तो आजा दीवाने
को: रुक जाना ज़रा रुक जाना रे सजना