-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aajaa mere qareeb ke soee huee hai raat - - rafi
Title:aajaa mere qareeb ke soee huee hai raat - - rafi Movie:Non-Film Singer:Mohammad Rafi Music:Rajeshwar Pal Lyricist:Naqsh Lyallpuri
(आजा मेरे क़रीब के सोई हुई है रात)-२
रंगीनी-ए-बहार मे खोई हुई है रात
आजा मेरे क़रीब के सोई हुई है रात
तू जान-ए-क़ायनात है तू जान-ए-ज़िंदगी
अपना बना के मुझसे न कर इतनी बेरुख़ी
तेरे लिये नहीं मेरा आग़ोश अजनबी
आजा मेरे क़रीब ...
दिल लेके इस तरह से न दिल का क़रार ले
ये आँसू पोंछ डाल ये ज़ुल्फ़ें सँवार ले
थोड़ी सी रात है इसे हँस कर गुज़ार ले
आज मेरे क़रीब ...