aajakal hamase roothe hue hain sanam

Title:aajakal hamase roothe hue hain sanam Movie:Aamne Saamne Singer:Mohammad Rafi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


आजकल हमसे रूठे हुए हैं सनम
प्यार में हो रहे हैं सितम पे सितम
लेकिन ख़ुदा की क़सम होंगे जिस रोज़ हम आमने-सामने
सारे शिक़वे गिले दूर हो जाएँगे
आजकल हमसे रूठे ...

उनके हर नाज़ की हमने तारीफ़ की
शुक्रिया भी न कहने की तक़लीफ़ की
हमने देखा तो परदे में वो छुप गए
क्या पता था वो मग़रूर हो जाएँगे
आजकल हमसे रूठे ...

हमको अपनी निगाहों पे है ऐतबार
एक दिन उनको कर देंगे हम बेक़रार
जिस तरह हम मुहब्बत में मजबूर हैं
इस तरह वो भी मजबूर हो जाएँगे
आजकल हमसे रूठे ...