-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aajakal kee naheen baaten barason kee hai
Title:aajakal kee naheen baaten barason kee hai Movie:Gaddaar Singer:Kumar Sanu, Sonu Nigam Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
आजकल की नहीं बातें बरसों की हैं हमने ली थी कसम दोस्ती के लिए
तुम भी करना अगर दोस्ती दोस्तों जीना मरना सदा दोस्ती के लिए
आजकल की नहीं बातें ...
यारा तेरी दोस्ती है ज़िंदगी से भी प्यारी
तू है धड़कन तू है जीवन तू है जान हमारी
दिल दुआएं दे रहा है तू सदा मुस्कुराए
ओ खुशियां तेरे पांव चूमें आंच ग़म की न आए
साथ हँसते साथ रोते एक पल भी न दूर होते हैं
आजकल की नहीं बातें ...
होश में न दिल दीवाना है समां भी सुहाना
हो मौज मस्ती हम करेंगे क्या करेगा ज़माना
हमने पी है तूने पी है बेखुदी सी है छाई
हँ खूबसूरत एक लड़की सामने मुस्कराई
छोड़ बाहों को पास जाने दे
मार खाएगा होश आने दे
आजकल की नहीं बातें ...
तु रु रु तू