aakiree geet muhabbat kaa sunaa loon to chaloon

Title:aakiree geet muhabbat kaa sunaa loon to chaloon Movie:Neela Akash Singer:Mohammad Rafi Music:Madan Mohan Lyricist:Raja Mehdi Ali Khan

English Text
देवलिपि


आखिरी गीत मुहब्बत का सुना लूं तो चलूं
मैं चला जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा दो अश्क़ बहा लूं तो चलूं

आज मैं ग़ैर हूं कूछ दिन हुए मैं ग़ैर न था
मेरी चाहत मेरी उल्फ़त से तुझे बैर न था
मैं हूं अब ग़ैर यकीं दिल को दिला लूं तो चलूं
मैं चला जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा दो अश्क़ बहा लूं तो चलूं

आज वो दिन है के तूने मुझे ठुकराया है
अपना अन्जाम इन आँखोन को नज़र आया है
दहशत-ए-दिल मैं ज़रा होश में आ लूँ तो चलूँ
मैं चला जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा दो अश्क़ बहा लूं तो चलूं

तेरी दुनिया से मैं एक रोज़ चला जाउंगा
और गये वक़्त कि मानिंद नहीं आऊंगा
फीर न आने की क़सम आज मैं खा लूं तो चलूं
मैं चला जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा दो अश्क़ बहा लूं तो चलूं