aanaa hai to aa raah men, kuchh pher naheen hai

Title:aanaa hai to aa raah men, kuchh pher naheen hai Movie:Naya Daur Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


आना है तो आ राह में, कुछ फेर नहीं है
भगवान के घर देर है, अन्धेर नहीं है
आना है तो ...

जब तुझसे न सुलझें तेरी उलझनें

भगवान खुद ही तेरी मुश्किलों को आसान करेगा
जो तू नहीं कर पाया तो भगवान करेगा
आना है तो ...

कहने की ज़रूरत नहीं आना ही बहुत है
इस दर पे तेरा शीश झुकाना ही बहुत है
जो कुछ है तेरे दिल में वो सब उसको खबर है
बन्दे तेरे हर हाल पे मालिक को नज़र है
आना है तो ...