-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aanaa hai to chale aao suhaanee shaam hai
Title:aanaa hai to chale aao suhaanee shaam hai Movie:Taxi Stand Singer:Mohammad Rafi, Asha Bhonsle Music:Chitragupt Lyricist:Majrooh Sultanpuri
आ : आना है तो चले आओ सुहानी शाम है
ऐसे में आपसे दिल को ज़रूरी काम है
र : हमको भी तो क़सम ले लो कहाँ आराम है
पहलू में दर्द है लब पे तुम्हारा नाम है
आ : इतना ही तुमसे हमको था कहना
दिल में समाना दिल ही में रहना -२
इस दिल को तुमसे यही काम है
आना है तो चले आओ ...
र : है डाली-डाली उल्फ़त की माला
रंगों में डूबा फूलों का प्याला -२
जैसे मुहब्बत का इक जाम है
हमसे भी तो क़सम ले लो ...
आ : हल्का सा अब तो करके इशारा
डूबते हुए को देना सहारा
तेरी ही नज़रों का ये काम है
आना है तो चले आओ ...