aandhiyaan gam kee yoon chaleen

Title:aandhiyaan gam kee yoon chaleen Movie:Zeenat Singer:Noorjahan Music:Hafiz Khan Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


आँधियाँ ग़म की यूँ चलीं
( आँधियाँ ग़म की यूँ चलीं
बाग़ उजड़ के रह गया ) -२
( समझे थे आसरा जिसे
वो भी बिछड़ के रह गया ) -२
आँधियाँ ग़म की यूँ चलीं
बाग़ उजड़ के रह गया

( पूछो ना माजरा-ए-ग़म
उजड़े हैं इस तरह से हम ) -२
घर का चराग़ क्या बुझा -२
घर ही उजड़ के रह गया

आँधियाँ ग़म की यूँ चलीं
बाग़ उजड़ के रह गया

( मुझ पर भी आई थी बहार
थोड़ी सी देर को मगर ) -२
हँसते ही आँसू आ गये -२
रंग बिगड़ के रह गया

आँधियाँ ग़म की यूँ चलीं
बाग़ उजड़ के रह गया
आँधियाँ ग़म की यूँ चलीं