-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aane vaalaa pal, jaane vaalaa hai
Title:aane vaalaa pal, jaane vaalaa hai Movie:Golmaal Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Gulzar
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इस में
ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है
एक बार यूँ मिली, मासूम सी कली (२)
खिलते हुए कहा
खुश पाश मैं चली
देखा तो यहीं हैं
ढूँढा तो नहीं हैं
पल जो ये जाने वाला हैं
ओ हो
आने वाला पल जाने वाला हैं
हो सके तो इस में, ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला हैं
एक बार वक़्त से, लमहा गिरा कहीं (२)
वहाँ दास्तां मिली
लमहा कहीं नहीं
थोड़ा सा हँसाके
थोड़ा सा रुलाके
पल ये भी जाने वाला हैं
ओ हो
आने वाला पल जाने वाला हैं
हो सके तो इस में, ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला हैं