-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aane waalaa pal wo aa rahaa hai Movie:Plan Singer:Anand Raj Anand, Udit Narayan, Babul Supriyo, Abhijeet, Zubin Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli
( आने वाला पल वो आ रहा है
जाने वाला पल ये जा रहा है ) -२
नई मंज़िलों को है तेरा इंतज़ार
ला ला ला ला ला ला -४
आने वाला पल वो आ रहा है
( माना अभी हैं राहों में
मंज़िल है लेकिन निग़ाहों में ) -२
कल के सपने हैं आँखों में
फूल महकते हैं साँसों में
कहता है दिल कहता है बार-बार
कहता है एक दिन तो आएगी बहार
ला ला ला ला ला ला -४
अपना इरादा तो अच्छा है
ना जाने रब ने क्या सोचा है
दीवाने हैं हम दीवाने हैं
मस्ती के लब पे तराने हैं
दिल जो कहेगा कर जाएंगे
तारों को हम तोड़ लाएंगे
कहता है दिल कहता है बार-बार
क्या बेक़रारी से लेना मेरे यार
ला ला ला ला ला ला -८
( आने वाला पल वो आ रहा है
जाने वाला पल ये जा रहा है ) -२
नई मंज़िलों को है तेरा इंतज़ार
ला ला ला ला ला ला -६
अपना इरादा तो अच्छा है
ना जाने रब ने क्या सोचा है
दीवाने हैं हम दीवाने हैं
मस्ती के लब पे तराने हैं
दिल जो कहेगा कर जाएंगे
तारों को हम तोड़ लाएंगे
कहता है दिल कहता है बार-बार
क्या बेक़रारी से लेना मेरे यार
ला ला ला ला ला ला -८
( आने वाला पल वो आ रहा है
जाने वाला पल ये जा रहा है ) -२
नई मंज़िलों को है तेरा इंतज़ार
ला ला ला ला ला ला -६