-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aankh ke paanee aankh men rah
Title:aankh ke paanee aankh men rah Movie:Pagdandi Singer:Munavvar Sultana Music:Khurshid Anwar Lyricist:D N Madhok
आँख के पानी आँख में रह
बन के किसी की निशानी
मीठी मीठी पीडें
दिल में मेरे घर बनायें
सांझ सवेरे हो जब भी
तू ही तू याद आये
बचपन ऐसे जाये मेरा
कैसे जाये जवानी
सपनों में मिल लेना
वादा किया के
वां पे पहरे न होंगे डराते
जब जब आँख खुले, पलकों में
आँसू मिले निशानी