-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aankh meree hai pyaar aayaa pyaar aayaa Movie:Plan Singer:Anand Raj Anand, Alisha Chinoy Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli
आ : आँख मेरी है हुस्न तेरा है
तुझको देखूँ मैं हक़ ये मेरा है
अ : आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२
अ : आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२
ओ हो ओ हो हे ए हे हे ए हे
मैं हूँ दीवाना प्यार का मारा
जान भी दे दूँ कर दो इशारा
अ : दिल से है दिल का सौदा हमारा
जान क्यों मांगें तुमसे हम यारा
ज़िंदगी ये आशिक़ी है
आशिक़ी की तो ये क़रार आया
आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२
हम हैं मनमौजी मौज करते हैं
इश्क़ के वादे रोज़ करते हैं
ओय ओय ओय
अ : रोज़ होते हैं तेरे ही चर्चे
रोज़ जीते हैं रोज़ मरते हैं
हर तरफ़ तू रूबरू है
सामने तू ही बार-बार आया
आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२
अ : आँखों में सुरूर है
बातों में गुरूर है
छलके छलके छलके
बिंदिया मेरी बिंदिया
ले गई तेरी निंदिया
चमके चमके चमके
चैन खोया तुमको पाया
आ : ( प्यार आया प्यार आया
सज-धज के मेरा यार आया ) -२