-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aankhen bhee hotee hain dil kee zubaan
Title:aankhen bhee hotee hain dil kee zubaan Movie:Haasil Singer:Abhijeet Music:Jatin, Lalit Lyricist:Israr Ansari
आँखें भी होती हैं दिल की ज़ुबाँ -२
बिन बोले कर देती हैं हालत ये पल में बयाँ
आँखें भी होती हैं दिल की ज़ुबाँ
बिन बोले कर देती हैं हालत ये पल में बयाँ
आँखें भी होती हैं दिल की ज़ुबाँ
ख़ामोशी भी तो प्यार में रखती बहुत ही असर है
कब इश्क़ हो जाए यहाँ दिल को कहाँ ये ख़बर है
दो दिल के ये सिलसिले छुप सके हैं कहाँ
आँखें भी होती हैं दिल की ज़ुबाँ -२
हे हे हे हे हे
हा हा हा हा हा हा
नींद आए ना जब आँखों में बढ़ने लगे बेक़रारी
शबनम को भी छूने से जब महसूस हो चिंगारी
तो ऐसा क्यूँ लगता है एक हैं ज़मीं-आसमाँ
आँखें भी होती हैं दिल की ज़ुबाँ -२
बिन बोले कर देती हैं हालत ये पल में बयाँ -२