aankhen hain teree jab toone aankh maaree

Title:aankhen hain teree jab toone aankh maaree Movie:Chor Machaaye Shor Singer:Udit Narayan, Dimple Verma Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


आँखें हैं तेरी बड़ी बड़ी
देखे मुझे तू खड़ी खड़ी
जब तूने आँख मारी हो जब तूने आँख मारी
मैं समझा निकल पड़ी

देख तुझे मैं मरी मरी
कहूँ मैं कैसे डरी डरी
जब तूने आँख मारी हो जब तूने आँख मारी
मैं समझी निकल पड़ी

आँखों में तेरी कहानी थी
कबसे मैं तेरी दीवानी थी
तू मिल गया तो सोचा है ये
तेरे लिए ही जवानी थी
धक धक धड़कता है दिल क्यूँ ये मेरा
तू ही बता दे सनम
पागल हुआ हूँ दीवाना मैं तेरा
खाता हूँ तेरी कसम
ये तूने मुझे क्या कहा
मैं पीछे तेरे पड़ी पड़ी
जब तूने आँख ...

ओ मेरी बुलबुल आ सीने से लग जा
दिल तुझपे लट्टू है हँस के तू फँस जा
मुझको बता दे तुझे कब लगेगा
प्यार वाला मोहब्बत का चस्का
बातों ही बातों में दिल लेने वाले
तूने फंसा ही लिया
आँखों ही आँखों में
ना जाने कब तूने जादू चला ही दिया
कहता है देखो दिल मेरा
मैं छेड़ूं तुझे घड़ी घड़ी
जब तूने आँख ...