aankhen khulee theen aaye the vo bhee nazar mujhe

Title:aankhen khulee theen aaye the vo bhee nazar mujhe Movie:Sathi Singer:Mukesh Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


आँखें खुली थीँ आये थे वो भी नज़र मुझे
फिर क्या हुआ नहीं है कुछ इस की खबर मुझे
आँखें खुली थीँ ...

उन का ख़याल दिल में तसव्वुर निगाह में
रोशन वही चिराग़ है यादों की राह में
वो छोड़ कर गये थे इसी मोड़ पर मुझे
फिर क्या हुआ नहीं है कुछ इस की खबर मुझे
आँखें खुली थीँ ...

अब तो मुझे अन्धेरों से उल्फ़त सी हो गैइ
आँखों को इंतज़ार की आदत सी हो गैइ
तकना है उन की राह यूँ ही उम्र भर मुझे
आँखें खुली थीँ आये थे वो भी नज़र मुझे