-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aankhen khulee yaa hon band deedaar unakaa hotaa hai Movie:Mohabbatein Singer:Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Shah Rukh Khan, Sonali, Manohar, Priya, Udbhav, Ishaan, Shweta Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anand Bakshi
इक लड़की थी दीवानी सी इक लड़के पे वो मरती थी
नज़रें झुका के शरमा के गलियों से गुजरती थी
चोरी चोरी चुपके चुपके चिट्ठियां लिखा करती थी
कुछ कहना था शायद उसको जाने किससे डरती थी
जब भी मिलती थी मुझसे मुझसे पूछा करती थी
प्यार कैसे होता है ये प्यार कैसे होता है
और मैं सिर्फ़ ये ही कह पाता था
आँखें खुली या हों बंद दीदार उनका होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा प्यार कैसे होता है
हे आँखें खुली या हों बंद ...
तु रु रु रु रु रु रु रु
तु रु रु रु रु रु
आज ही यारों किसी पे मर के देखेंगे हम
प्यार होता है ये कैसे करके देखेंगे हम
किसी की यादों में खोए हुए
ख्वाबों को हमने सजा लिया
किसी की बाहों में सोए हुए
अपना उसे बना लिया
ऐ यार प्यार में कोई ना जागता ना सोता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा ...
क्या है ये जादू है कोई बस जो चल जाता है
तोड़के पहरे हज़ारों दिल से निकल जाता है
दूर कहीं आसमानों पर होते हैं ये सारे फ़ैसले
कौन जाने कोई हमसफ़र कब कैसे कहाँ मिले
जो नाम दिल पे हो लिखा इकरार उसी से होता है
कैसे कहूँ मैं ओ यारा ...